hindigaane hindisongs oldbollywood bollywood naalayak oldhindisongs oldisgold gaane mainkabukhar retrobollywood bestofbollywood bestofindiancinema blackandwhite bollywoodsongs india indiancinema indiansingers indianvillages old_hindisongs oldschool oldschoolmusic oldsongs summertour latamangeshkar memories nostalgia oldmovies oldsoul takemeback vintage чудпокорона
Beautiful Expressions of Rajesh Khanna , Awesome Music and Dance by Mumtaz :
Bindiya Chamkegi chudi khankegi :
Movie दो रास्ते 1969
Music लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics आनंद बक्षी
Singer लता मंगेशकर
बिंदिया चमकेगी, चूड़ी खनकेगी
तेरी नींद उड़े ते उड़ जाए
कजरा बहकेगा, गजरा महकेगा
माही रूस जाए ते रूस जाए
बिंदिया चमकेगी... मैंने माना, हुआ तू दीवाना, जुलम तेरे साथ हुआ
मैं कहाँ ले जाऊं अपनी लौंग का लश्कारा
इस लश्कारे से, आके द्वारे से
चल मुड़ जाए ते मुड़ जाए
बिंदिया चमकेगी.. बोले कंगना, किसी का ओ सजना, जवानी पे ज़ोर नहीं
लाख मना कर ले दुनिया, कहते हैं मेरे घुँघरू
पायल बाजेगी, गोरी नाचेगी
छत टूट-दी ये ते टूट जाए
बिंदिया चमकेगी... मैंने तुझसे, मुहब्बत की है, गुलामी नहीं की बलमा
दिल किसी का टूटे, चाहे कोई मुझसे रूठे
मैं तो खेलूँगी, मैं तो छेड़ूँगी
यारी टूट-दी ये ते टूट जाए
बिंदिया चमकेगी... मेरे आँगन, बारात ले के साजन, तू जिस रात आएगा
मैं ना बैठूँगी डोली में, मैं कह दूँगी बाबुल से
मैं ना जाऊंगी, मैं ना जाऊंगी
गड्डी टूर-दी ये ते टूर जाए
बिंदिया चमकेगी...
:
:
:
#old_hindisongs #bhule_bisregeet #oldies #oldisgold✨ #oldhindisong #oldhindisongs #doraste #rajeshkhanna #mumtaz #laxmikantpyarelal #anandbakshi #latamangeshkar #latamangeshkarji #latamgram #latamangeshkarsongs #oldbollywood #oldbollywoodstyle #oldbollywoodsongs #oldbollywoodsong #oldbollywoodactress #bestsongs #majroohsultanpuri #gaane #tanuja #hindigaane
Wo hain zara khafa khafa
Movie Shagurd 1967
Singer Lata Mangeshkar Mohammad Rafi
Music Laxmikant Pyarelal
Lyrics Majrooh Sultanpuri
वो हैं ज़रा खफा ख़फा
तो नैन यूँ चुराए हैं
के हो
ना बोल दूँ तो क्या करूँ
वो हँस के यूँ बुलाए हैं
के हो
हँस रही है चांदनी
मचल के रो ना दूँ कहीं
ऐसे कोई रूठता नहीं
ये तेरा ख़याल है
करीब आ मेरे हसीं
मुझको तुझसे कुछ गिला नहीं
बात यूँ बनाए हैं
के हो.. फूल को महक मिले
ये रात रंग में ढले
मुझसे तेरी जुल्फ गर खुले
तुम ही मेरे संग हो
गगन की छाँव के तले
ये रुत यूँ ही भोर तक चले
प्यार यूँ जताए हैं
के हो... ऐसे मत सताइए
ज़रा तरस तो खाइए
दिल की धड़कन मत जगाइए
कुछ नहीं कहूँगा मैं
ना अन्खड़ियाँ झुकाइए
सर को काँधे से उठाइये
ऐसे नींद आये है
के... #old_hindisongs #bhule_bisregeet #oldhindimovies #oldbollywoodstyle #majroohsultanpuri #gaane #laxmikantpyarelal #shagird #latamgram #latamangeshkarji #latamangeshkar #latam50best #latamangeshkarsongs #mohammadrafi #mohammadrafisongs #rafi #sairabanu #joymukherjee #oldbollywood #oldbollywoodstyle #oldbollywoodsong #oldisgold✨ #evergreen #melodious #romanticsong #hindigaane
O haseena zulfo wali jane jahan
Movie Teesri Manzil
Singer Asha Bhosle Mohammad Rafi
Music R D Burman
Lyrics Majrooh Sultanpuri
ओ हसीना ज़ुल्फ़ों वाली जानेजहाँ ढूँढती हैं काफ़िर आँखें किसका निशां
महफ़िल महफ़िल ऐ शमा फिरती हो कहाँ वो अन्जाना ढूँढती हूँ
वो दीवाना ढूँढती हूँ
जलाकर जो छिप गया है
वो परवाना ढूँढती हूँ आशा: गर्म है, सेज़ है, ये निगाहें मेरी
रफ़ी: काम आ, जायेगी सर्द, आहें मेरी
आशा: तुम किसी, राह में, तो मिलोगे कहीं
रफ़ी: अरे! इश्क़ हूँ, मैं कहीं ठहरता ही नहीं
आशा: मैं भी हूँ गलियों की परछाई
कभी यहाँ कभी वहाँ
शाम ही से कुछ हो जाता है
मेरा भी जादू जवां रफ़ी: ओ हसीना ज़ुल्फ़ों वाली जानेजहाँ ढूँढती हैं काफ़िर आँखें किसका निशां
महफ़िल महफ़िल ऐ शमा फिरती हो कहाँ आशा: वो अन्जाना ढूँढती हूँ
वो दीवाना ढूँढती हूँ
जलाकर जो छिप गया है
वो परवाना ढूँढती हूँ आशा: छिप रहे, है ये, क्या ढंग है आपका?
रफ़ी: आज तो, कुछ नया, रंग है आपका
आशा: है! आज की, रात मैं, क्या से क्या हो गयी
रफ़ी: अह! आपकी सादगी, तो भला हो गयी
आशा: मैं ही हूँ गलियों की परछाई
कभी यहाँ कभी वहाँ
शाम ही से कुछ हो जाता है
मेरा भी जादू जवां रफ़ी: ओ हसीना ज़ुल्फ़ों वाली जानेजहाँ ढूँढती हैं काफ़िर आँखें किसका निशां
महफ़िल महफ़िल ऐ शमा फिरती हो कहाँ आशा: वो अन्जाना ढूँढती हूँ
वो दीवाना ढूँढती हूँ
जलाकर जो छिप गया है
वो परवाना ढूँढती हूँ आशा: ठहरिये, तो सही, कहिये क्या नाम है
रफ़ी: मेरी बदनामियों का वफ़ा नाम है
आशा: ओहो! क़त्ल कर के चले ये वफ़ा, खूब है
रफ़ी: है! नादां तेरी, ये अदा, खूब है
आशा: मैं भी हूँ गलियों की परछाई
कभी यहाँ कभी वहाँ
शाम ही से कुछ हो जाता है
मेरा भी जादू जवां रफ़ी: ओ हसीना ज़ुल्फ़ों वाली जानेजहाँ ढूँढती हैं काफ़िर आँखें किसका निशां
महफ़िल महफ़िल ऐ शमा फिरती हो कहाँ आशा: वो अन्जाना ढूँढती हूँ
वो दीवाना ढूँढती हूँ
जलाकर जो छिप गया है
वो परवाना ढूँढती हूँ!!! #old_hindisongs #bhule_bisregeet #teesrimanzil #rdburman #rdburmansongs #rahuldevburman #sdburman #majroohsultanpuri #oldhindimovies #oldbollywoodstyle #gaane #ashaparekh #shammikapoor #helen #dance #music #oldbollywood #oldbollywoodactress #gaana #gaane #ashabhosle #mohammadrafi #latamangeshkarji #oldhindisong #oldhindisongs #hindisongs #hindigaane
O mere dil ke chain , chain aaye mere dil ko dua kijiye
Movie Mere Jeevan Sathi
Singer Kishor Kumar
Music R D Burman
Lyrics Majrooh Sultanpuri
ओ मेरे, दिल के चैन,
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
अपना ही साया देख के तुम जाने जहाँ शरमा गए
अभी तो ये पहली मंज़िल है, तुम तो अभी से घबरा गए
मेरा क्या होगा, सोचो तो जरा
हाय ऐसे ना आँहें भरा कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन ... आपका अरमाँ आपका नाम, मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलको के सिवा, दिल का ठिकाना और नहीं
जंचता ही नहीं आँखो में कोई
दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन ... यूँ तो अकेला ही अक़सर, गिर के सम्भल सकता हूँ मैं
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा, दुनिया बदल सकता हूँ मैं
मांगा है तुम्हें दुनिया के लिये
अब ख़ुद ही सनम फ़ैसला कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन ... #old_hindisongs #bhule_bisregeet #oldhindisongs #oldies #oldhindimovies #oldbollywood #oldisgold✨ #geet #gaane #hindigaane #rajeshkhanna #superstarrajeshkhanna #tanuja #rdburman #rahuldevburman #sdburman #majroohsultanpuri #kishorkumar #kishore #kishorekumar #kishore_kumar #latamangeshkar #oldbollywoodstyle
Tere mere milan ki ye raina
Movie Abiman 1973
Singers Lata Mangeshkar, Kishor Kumar
Music SD Burman
Lyrics Majrooh Sultanpuri
#old_hindisongs #bhule_bisregeet #oldisgold✨ #oldhindisongs #latamgram #latamangeshkar #lataji #latamangeshkarji #kishorekumar #kishorkumar #kishore #sdburman #majroohsultanpuri #abhiman #1973 #oldbollywood #oldbollywoodsongs #hitsong #sadsongs #gaane #hindigaane #fmradio #oldies #bollywood #amitabhbachan #amitabachan #amitabhbacchan #jayabhaduri #jayabachchan #amitabhbachchanfans
| Zindagi Kaisi Hai Paheli . .
Songs like this never fail to instantly lift up your mood! Philosophical & reflective songs like this are my favourite. As Anand (Rajesh Khanna) walks down the beach, with colourful balloons soaring up into a bright blue sky, with children running about—all the signs of a carefree, joyful day—Anand sings of life: a riddle (paheli) which makes you laugh sometimes as well as cry sometimes.
Just like the movie itself, the soundtrack is beautiful too, composed by Salil Choudhury. Manna Dey's voice has beautifully suited the character of Anand.
•
Film : Anand | 1971
Singer : Manna Dey
Music : Salil Choudhury
Lyrics : Yogesh
-
[ All rights reserved to @shemarooent ]
#Anand #MannaDey #RajeshKhanna #AmitabhBachchan #HindiGaane #OldBollywood #OldIsGold #BestOfIndianCinema #70s #BestOfBollywood #OldSchool #OldSongs #IndianCinema #OldSongs #VintageSongs #RetroBollywood #TakeMeBack #OldHindiSongs #HindiSongs #IndianSingers #Vintage #Nostalgia #Memories #InstaMusic #OldSoul
Lute koi man ka nagar ban ke mera sathi
Movie Abhiman
Singer Lata Mangeshkar Manhar Udhas
Music SD Burman
Lyrics Rajender Krishan
:
:
#old_hindisongs #abhiman #amitabhbachchan #jayabachchan #jayabhaduri #amitabachan #latamangeshkar #lataji #manharudhas #sdburman #rajinderkrishan #oldbollywoodmovies #gaane #oldbollywoodsong #evergreensong #melodious #oldhindisongs #oldhindimusic #hitsong #romanticsongs #evergreensong #hindisongs #hindilovesongs #hindigaane #london #ontario
| Yeh Mera Deewanapan Hai . .
Mukesh Ji owns this classic song, he has sung with so much passion and feelings that the listener gets transported back in time. He brings out a certain pathos in his voice, as required by the song. The lyrics go very well with the situation. Dilip Kumar had suggested Talat Mehmood's voice for this number but Shankar-Jaikishan had full faith in Mukesh's singing and the rest is history we know.
•
Film : Yahudi | 1958
Singer : Mukesh
Music : Shankar-Jaikishan
Lyrics : Shailendra
-
[ All rights reserved to @shemarooent ]
# #OldBollywood #OldIsGold #BestOfIndianCinema #50s #BestOfBollywood #DilipKumar #Mukesh #MeenaKumari #BlackAndWhite #HindiGaane #OldSchoolMusic #OldSchool #OldSongs #IndianCinema #OldMovies #VintageSongs #RetroBollywood #TakeMeBack #OldHindiSongs #HindiSongs #IndianSingers #Vintage #Nostalgia #Memories #InstaMusic #OldSoul